चाहकर भी एल्कोहल से नहीं बना सकते दूरी, अनजाने में कर ही लेते हैं इस्तेमाल

Rahul Mishra
Oct 05, 2023

एल्कोहल

शराब का नाम सुनते ही बहुत से लोगों को परेशानी हो जाती है. मानों उन्हें इस चीज़ से चिढ़ हो.

शराब का इस्तेमाल

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लाख बुराई होने के बावजूद भी आप लोग कभी न कभी एल्कोहल का इस्तेमाल कर ही लेते हैं.

अनजाने में

अनजाने में ही सही या कहो भूल से ही आपने, कभी न कभी या हो सकता है आज भी एल्कोहल का इस्तेमाल किया हो. जानते हैं कैसे? आइए बताते हैं.

परफ्यूम

गर्मी में बदबू से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. इससे आपके शरीर में फ्लेवर के हिसाब से खुशबू आती है.

एल्कोहल

क्या आपको मालूम है कि परफ्यूम में एक्लोहल मिलाया जाता है, जिसे आप खुशबू के लिए इस्तेमाल करते हैं.

एक्लोहल की मात्रा

आपको बता दें कि कुछ एक्स्पेंसिव परफ्यूम में एल्कोहल की मात्रा कम होती है, लेकिन अधिकतर परफ्यूम में इसकी मात्रा काफी हद तक अधिक होती है.

क्यों मिलाया जाता है एक्लोहल?

परफ्यूम में 70-80% तक एल्कोहल की मात्रा होती है. यह इसलिए क्योंकि इससे परफ्यूम की सेल्फ लाइफ बढ़ती है.

एल्कोहल की मात्रा

इसको ऐसे समझों एक परफ्यूम में जितनी ज्यादा एक्लोहल की मात्रा होगी. उन परफ्यूम की उतनी ही सेल्फ लाइफ बनी रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story