अलमारी में रखे गर्म कपड़ों की बदबू भगाएंगे ये 5 टिप्स

Pranjali Mishra
Oct 05, 2023

ऊनी कपड़ों से बदबू कैसे भगाएं

अलमारी में लंबे समय तक रखने की वजह से ऊनी कपड़ों से अजीब सी बदबू आने लगती है.

ऊनी कपड़ों से महक दूर करने के तरीके

इस बदबू को दूर करने के कई तरीके हैं. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

धूप जरूर दिखाएं

ऊनी कपड़ों को निकालने के बाद उन्हें धूप में रखने के बाद ही इस्तेमाल करें. धूप में रखने से गंध दूर हो जाएगी.

बेकिंग सोडा

धूप दिखाने के बाद भी बदबू कम न हो तो एक रुमाल में बेकिंग सोडा डालकर पोटली बना लें और कपड़ों के बीच रख दें.

एसेंशियल ऑयल

ऊनी कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल की बॉटल खोलकर गर्म कपड़ों के बीच 1-2 दिन के लिए रख दें.

कॉफी

कॉफी पाउडर या कॉफी बीन्स की पोटली बनाकर ऊनी कपड़ों के बीच रखने से बदबू आसानी से मिनटों में गायब हो जाएगी.

एल्होकॉल से दूर होगी गंध

एक स्प्रे बॉटल में वोडका और पानी मिलाकर गर्म कपड़ों पर छिड़काव करें. इससे कपड़ों से गंदी महक वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं. कपड़ों से महक भी निकल जाती है.

नींबू आएगा काम

एक बाल्टी में पानी के साथ नींबू का रस मिलाएं. इसमें ऊनी कपड़ों को 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद कपड़ों को साफ पानी से धो लें. इससे कपड़ों की महक गायब हो जाएगी.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story