महाभारत के युद्ध के बारे में आज भी जिक्र किया जाता है. जिसे कौरव और पांडवों के बीच लड़ा गया था.
महाभारत का हर पात्र अलग-अलग वजह से खास पहचान रखता है. भगवान श्रीकृष्ण भी महाभारत का हिस्सा थे.
भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की मित्रता के बारे में आपने भी खूब सुना होगा. लेकिन दोनों के बीच एक और रिश्ता था.
यह बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन रिश्ते में एकदूसरे के जीजा-साले और समधी भी लगते थे.
श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा थीं, जिनका विवाह अर्जुन के साथ हुआ था.
इस रिश्ते के हिसाब से श्रीकृष्ण रिश्ते में अर्जुन के साले बन गए थे.
वहीं श्रीकृष्ण की 8 पत्नियों में जामवंती भी थीं. दोनों का बेटा साम्ब था.
साम्ब का विवाह अर्जुन की बेटी लक्ष्मणा से हुआ था. ऐसे में दोनों रिश्ते में समधी भी थे
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.