आगरा के निवासियों के लिए करीब 26 साल के बाद खुशखबरी की खबर है. क्या है जानने के लिए आगे देखें
आगरा विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार किया जाएगा. इसके तहत दक्षिणी बाइपास के दोनों ओर स्थित गांवों को शामिल किया जाएगा.
सीमा विस्तार में अछनेरा नगर पालिका और किरावली नगर पंचायत सहित सदर तहसील के 77 गांव भी शामिल होंगे.
इसका प्रस्ताव भी एडीए बोर्ड की बैठक में पास हो गया है, अब प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा.
वर्ष 1974 से अस्तित्व में आए एडीए ने 29 अगस्त, 1985 को 163 गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल किया था.
फिर इसके बाद 31 दिसंबर, 1985 को फतेहपुर सीकरी के पांच गांव को जोड़ते हुए सीमा विस्तार किया गया था.
किरावली:चौमा फरह,सींगना, जुगसेना, अरसेना,कासौटी,मंगूरा,रेपुरा अहीर,मुरेंडा,भिलावटी,कटवारी,कुकथल,नागर,सेहता,थापी,सहाई,रसूलपुर सवर,सकतपुर,पाली सदर
जखा,महुअर,गौपऊ, धनौली,पुरामना आंशिक,वागकला,निनवाया,मोरी,अभुआपुरा,अमैदोपुरा,जाजऊ,नूरपुर,मलिकपुर,बाकदा खास,करोई,नगला बहरावती,बहरावती खास
ताजपुर,भडकौल, सिगारपुर, विधापुर, बरोरी सिकदर, सुपहरा, मनिया, सगुनापुर, नगला सिकरवार, सांथा, जिटौरा.
सदर: समोगर अहतमाली, रायभा, बरौदा सदर, डाबली, बरौली,समीगर मुस्तकिल, सरवतपुर, कुंडौल, हिसारना, धमौटा, कबूलपुर, ककरारी, सुजगई, विसहरा कला, खलीआ, खाल, लालऊ, गढ़सानी, सुर्तडी, मनकेड़ा.
फतेहाबाद: लखनपुर, गुदा, सेवला गोरवा, पांगुरी, हिरनेरवादाखेड़ा, सिंगेचा, मुबारिकपुर.
एत्मादपुर: सुरहरा मुस्तकिल, गदपुरा/ और खेरागढ़: बिसहरा
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.