यूपी का ऐसा अनोखा जिला, जिसकी चार राज्यों से मिलती है सीमाएं

Oct 03, 2023

सोनभद्र भारत का एकलौता ऐसा जिला है जिसकी सीमाएं देश की चार राज्यों से लगते है

स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया

पूर्व प्रधानमंत्री पं नेहरु ने कभी इस जिले को स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया कहा था.

चार प्रदेश की सीमाएं

देश का इकलौता जिला जहा चार प्रदेश की सीमाएं लगती है.

सोनभद्र से मध्य प्रदेश , बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ का सीमा लगता है

मिर्जापुर से 1989 में अलग हुआ था

मिर्जापुर से 1989 से अलग करके इसको औद्योगिक जिले के रूप में इसका विकास किया गया था.

सोनभद्र का नाम सोन नदी के पर पड़ा

सोनभद्र का नाम सोन नदी के वजह से पड़ा है सोन के अलावा रिहन्द, कनहर ,आदि नदी भी सोनभद्र से गुजरती है.

आबादी

सोनभद्र की आबादी लगभग 15 लाख है.

VIEW ALL

Read Next Story