सोनभद्र भारत का एकलौता ऐसा जिला है जिसकी सीमाएं देश की चार राज्यों से लगते है
पूर्व प्रधानमंत्री पं नेहरु ने कभी इस जिले को स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया कहा था.
देश का इकलौता जिला जहा चार प्रदेश की सीमाएं लगती है.
सोनभद्र से मध्य प्रदेश , बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ का सीमा लगता है
मिर्जापुर से 1989 से अलग करके इसको औद्योगिक जिले के रूप में इसका विकास किया गया था.
सोनभद्र का नाम सोन नदी के वजह से पड़ा है सोन के अलावा रिहन्द, कनहर ,आदि नदी भी सोनभद्र से गुजरती है.
सोनभद्र की आबादी लगभग 15 लाख है.