बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से हर कोई मिलना चाहता है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए ही व्याकुल हो जाते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा के लिए पूरे देश में भ्रमण करते हैं. उनकी कथाओं में लाखों की भीड़ आती है.
6 अक्टूबर को यूपी के इस जनपद में आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री. तैयार कर लें अपना पर्चा.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में बागेश्वर बाबा की 6 अक्टूबर से 5 दिवसीय हनुमंत कथा आयोजित होने जा रही है.
जौनपुर में होने वाली इस 5 दिवसीय हनुमंत कथा मां शीतला चौकिया मंदिर में आयोजित की जा रही है.
इस कथा की सबसे बड़ी बात यह है कि यहां बागेश्वर बाबा के गुरु श्री रामभद्राचार्य भी आने वाले हैं. इस कथा में शामिल होने के लिए कई बड़े संत जौनपुर जा रहे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री की कथाओं में हमेशा ही भयंकर भीड़ आती है. संभावना है कि यहां भी लाखों की संख्या में भक्तगण आने वाले हैं.
यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. यहां प्रत्येक दिन कथा के बाद भजन गायकों के द्वारा भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी.
इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आयोजकों ने बताया कि यहां किसी भी प्रकार का दरबार नहीं लगाया जाएगा.
आयोजन करने वालों ने आगे बताया कि धीरेंद्र शास्त्री कुछ देर के लिए ही इस हनुमंत कथा में शामिल होंगे.
बताया गया कि इस कार्यक्रम में कई बड़े लोग शामिल होंगे. हनुमंत कथा में अरुण गोविल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और रविकिशन भी शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे.