यूपी के अलग-अलग शहर किसी न किसी वजह से खास पहचान रखते हैं.
2011 की जनगणना के मुताबिक आबादी के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा राज्य है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी के किस जिले को प्रदेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
यूपी के गाजियाबाद जिले को उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
गाजियाबाद की सीमा दिल्ली से सटी है, इसलिए यह उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार के रूप में GATEWAY OF UP भी कहा जाता है.
14 नवंबर 1976 को भारत के पहले प्रधान मंत्री पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गाजियाबाद को जिला बनाया गया.
4 नवंबर 1976 से पहले गाजियाबाद जिला मेरठ की तहसील थी. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या करीब 34 लाख है.
गाजियाबाद की दिल्ली से कलकत्ता, मुरादाबाद और सहारनपुर तक रेल लाइनें मिलती हैं, जो इसे भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ती हैं.