वेस्ट यूपी की 100 साल पुरानी ये देसी मिठाई, लंदन से लेकर दुबई तक दीवाने

Pradeep Kumar Raghav
Sep 05, 2024

खुर्जा की खुरचन

अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो आपने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा की खुरचन मीठाई का नाम तो जरूर सुना होगा.

देश-दुनिया में मशहूर

खुर्जा का खुरचन पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में प्रसिद है.

खुरचन बनाने की विधि

बताया जाता है कि खुरचन बनाने का विधि और इसका जायका 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.

किससे बनता है खुरचन

खुरचन शुद्ध दूध और बूरा से बनती है. दूथ की मलाई को सुखाया जाता है और इसकी परतों में बुरा होता है.

बहुत आसान है विधि

खुरचन बनाने की विधि बहुत आसान है. दूध को तब तक धीमा आग पर गर्म किया जाता है जबतक उस पर मोटी मलाई नहीं आ जाती.

कढ़ाई में बनती है मलाई

कढ़ाई में बनी मलाई को तबतक गर्म किया जाता है जबतक कि वह सुनहर रंग में आकर खोया का रूप ना ले ले.

मिठाई के क्या-क्या

इसके बाद इस खोया में चीना या बुरा के साथ इलायची पाउडर या कुछ मेवे डालकर इसे अच्छे से मिलाया जाता है.

खुरचन की मिठाई

इस मिश्रण को ठंडा होने दिया जाता है फिर इसके छोटे-छोटे हिस्सों को गोल आकार देकर मिठाई का रूप दिया जाता है.

रामलला के लिए ऑर्डर

बीते दिनों राम मंदिर के उद्घाटन पर रामलला को भोग लगाने के लिए भी खुर्जा के खुरचन के बहुत आर्डर आए थे.

Disclaimer

लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं. ZEE UP/UK इनके हूबहू और समान होने का दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story