उत्तर प्रदेश जनसख्या के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा राज्य है.
यूपी में अलग-अलग धर्म और संस्कृति के मानने वाले लोग रहते हैं.
उत्तर प्रदेश का इतिहास लगभग 4 हजार साल से ज्यादा पुराना है.
इस विशाल प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किलोमीटर है. यूपी 23°52'N और 31°28'N अक्षांशों और 77°3′ और 84°39'E देशांतरों के बीच है.
यह भारत के कुल क्षेत्रफल का 7.33% हिस्सा है. उत्तर प्रदेश की लंबाई पूर्व से पश्चिम तक 650 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण तक 240 किलोमीटर है.
उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है.
यूपी राज्य की सीमा 9 राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,झारखंड,बिहार और दिल्ली को छूती हैं. जानते हैं कि यूपी का पहला शहर कौन सा था?
वाराणसी संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक और भारत का प्राचीनतम बसा शहर है. भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का प्रसिद्ध नगर है. इसे 'बनारस' और 'काशी' भी कहते हैं.
वाराणसी के लोगों के निवास के प्रमाण 3,000 साल से ज़्यादा पुराने हैं. कुछ विद्वानों का मानना है कि यह शहर 4,000 से 5,000 साल पुराना है.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान शिव ने वाराणसी की स्थापना लगभग 5,000 साल पहले की थी. वाराणसी को प्राचीन हिंदू ग्रंथों, वेदों, और पुराणों में भी ज़िक्र मिलता है
यूपी में 75 जिले हैं, लेकिन क्षेत्रफल की दृष्टि से लखीमपुर खीरी सबसे बड़ा जिला है. लखीमपुर खीरी जिला 7,680 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ है.
बात करें यूपी के गठन की तो ये एक अप्रैल साल 1937 में हुआ था.
स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है. हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है.