एक बार आकर तो देखिए उत्तराखंड की इन अनदेखी जगहों पर, वापसी का दिल नहीं करेगा

Preeti Chauhan
Sep 24, 2024

खूबसूरत उत्तराखंड

उत्तराखंड में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं. ये अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

मुनस्यारी

उनमें से एक है पिथौरागढ़ का मशहूर हिल स्टेशन मुनस्यारी है.

हिमालय की गोद में बसा

ये हिल स्टेशन हिमालय की गोद में बसा हुआ है. यहां के नजारे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ देश विदेश से उमड़ती है.

जल्दी कर लीजिए प्लान

अगर आप भी देवभूमि पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जानें यहां की खूबसूरत जगहों के बारे में. कुछ ऐसी जगहें हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

बेहतरीन नजारे

आज हम इस लेख में उन्हीं जगहों के बारे में जानेंगे तो स्वर्ग से कम नहीं हैं.

पंचाचूली पर्वत

पंचाचूली पर्वत भारत के उत्तराखंड राज्य के उत्तरी कुमाऊं क्षेत्र में एक हिमशिखर शृंखला है. यह शिखर पांच पर्वत चोटियों का समूह है.

बिथी फॉल

बिर्थी फॉल पिथौरागढ़ का फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जो पिथौरागढ़ मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर मुनस्यारी जाने वाले रास्ते में पड़ता है.

नंदा देवी मंदिर

अल्मोड़ा जिले में स्थित यह मंदिर एक देवी का निवास स्थान है, जिसे कुमाऊँनी लोगों की बेटी के रूप में पूजा जाता है.

खिलिया टॉप

खलिया टॉप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में मुनस्यारी के पास स्थित एक लोकप्रिय ट्रेकिंग स्थान है. यह एक बर्फ़ से ढका अल्पाइन घास का मैदान है, जहां से आपको पंचाचूली, राजरंभा, हरदेओल, नंदा कोट, और नंदा देवी जैसी बर्फ़ से ढकी चोटियों का सुंदर नज़ारा दिखाई देता है.

सरमोली

ये गांव पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में है. सरमोली गांव देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित हो चुका है. मुनस्यारी वैसे ही अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story