मंदिर-गुरुद्वारे में लेते हैं प्रसाद? प्रेमानंद जी महाराज ने किया सावधान

Zee News Desk
Sep 15, 2023

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को तो आप जानते ही होंगे.

उनकी बताई गई सदुपयोगी बातों का बड़ी संख्या में भक्त पालन करते हैं.

उनके सत्संग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

उन्होंने मंदिर-गुरुद्वारे में प्रसाद लेने वालों को लेकर महत्वपूर्ण बात बताई है.

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, गृहस्थ आदमी को प्रसाद लेते हुए सावधान रहना चाहिए.

अगर गुरुद्वारे या मंदिर में जाएं तो वहां गुरु प्रसाद मिलता है, उसको ग्रहण करें.

उसके साथ ही कुछ उनकी सेवा में भी अर्पित करें. ऐसा नहीं कि पाए और मूंछ पर ताव देकर चल दिए.

आप गृहस्थ हो-कमाते हो, वहां जो भी प्रसाद मिलता है वो दिया ही हुआ है. इसलिए आप भी दीजिए.

प्रसाद लेने के बाद वहां सेवा जरूर कर दें. अगर पैसा नहीं है तो वहां पोंछा लगा दो, वहां बैठे लोगों पर हवा कर दो.

अगर ऐसे ही किए तो गंवा दोगे, इसका कोई लाभ नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story