हरितालिका तीज व्रत पति की दीर्घायु के साथ ही अच्छे वर की तलाश के लिए किया जाता है.
इस व्रत में गणेश जी, शिव जी और पार्वती जी की पूजा की जाती है. इनकी आरती करना न भूलें.
श्रृंगार का सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, आलता, नेलपॉलिश, लिपस्टिक, लाल कपड़े आदि पार्वती जी को चढ़ाएं.
फल, फूल, मिठाई, माला, दुर्वा, बेलपत्र और शमीपत्र चढ़ाएं.
शाम में नए कपड़े पहन कर सोलह श्रृंगार करें. प्रतिमा के सामने दीपक और धूपबत्ती जलाएं.
चौबीस घंटे निर्जल और निराहार रहें. एक दिन पहले हाथों में मेंहदी रच लें.
इस बार हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा. इस व्रत में महादेव शिव जी और माता गौरी पार्वती की पूजा करते हैं.