घर के अंदर तथा बाहर सुरक्षित स्थानों की तलाश करें. जैसे- मजबूत खाने की मेज, बिस्तर के नीचे. किसी मजबूत दीवार के साथ.
इन जगहों से दूर रहें जैसे- खिड़की, शीशे, तस्वीरों से कांच गिरकर टूट सकता हो अथवा जहां किताबों के भारी सेल्फ अथवा जहां से भारी फर्नीचर नीचे गिर सकता हो.
खुले क्षेत्र में बिल्डिंग, पेड़ों, टेलीफोन व बिजली की लाइनों, फ्लाईओवरों तथा पुलों से दूर रहें.
आपातकालीन टेलीफोन नंबरों को याद रखें (जैसे डाक्टरों, अस्पतालों, तथा पुलिस आदि के टेलीफोन नंबर).
परिवार के सदस्यों को भूकंप के बारे में जानकारी दें. आपदा आपातकालीन किट को तैयार रखें.
अतिरिक्त बैटरियों सहित बैटरी चालित टॉर्च, बैटरी चालित रेडियो, प्राथमिक सहायता किट तथा मैनुअल, आपातकालीन खाद्य सामग्री (ड्राई आइटम्स) तथा पीने का पानी (पैक्ड तथा सीलबंद) और एक वाटरप्रूफ कंटेनर में मोमबत्तियों तथा माचिसें रखें.
चाकू, क्लोरीन की गोलियां तथा पाउडर-युक्त वाटर प्यूरिफायर, केन ओपनर, अनिवार्य दवाइयां, नकदी तथा क्रेडिट कार्ड, मोटी रस्सी तथा डोरियां और मजबूत जूते.
आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं. यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं.
यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें. तथापि बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें.
जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें तथा गाड़ी में रुके रहें.
सावधानी से भूकंप के रुकने के बाद आगे बढ़ें अथवा सड़कों, पुलों, रैम्प से बचें जो भूकंप द्वारा क्षतिग्रस्त हुए हो सकते हैं.
माचिस की तीली को न जलाएं. धूल न उड़ाएं अथवा हिले-डुले नहीं. अपने मुंह को किसी रुमाल अथवा कपड़े से ढकें.
किसी पाइप अथवा दीवार को थपथपाएं ताकि बचाने वाले आपको ढूंढ सकें. यदि उपलब्ध हो तो सीटी का उपयोग करें. अगर और कोई उपाय न हो तो तेजी से चिल्लाएं. चिल्लाने से आपके मुंह में सांस के द्वारा खतरनाक धूल अंदर जा सकती है.