Dream Astro: सपने में अगर आपने मिठाई और नारियल देखा है तो इसके कई अर्थ निकलते हैं.
सपने में खुद मिठाई खाते हुए देखना एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में कोई बड़ी मनोकामना पूर्ण होगी.
सपने में खुद मिठाई खाते देखना कोई बिगड़ा काम बनने का संकेत देता है. व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है.
मिठाई बांटने का सपना संकेत देता है कि जल्द धन आगमन के रास्ते खुल सकते हैं. आने वाले समय में जल्दी ही तरक्की मिल सकती है.
मिठाई बांटने का सपने संकेत देता है कि लोगों के बीत आपका मान-सम्मान बढ़ेंगा और जल्दी ही आपको धन की प्राप्ति होगी.
सपने में नारियल खाते देखने का सपना शुभ माना जाता हैं. ऐसा सपना संकेत देता है कि आपको व्यापार में जल्दी ही लाभ होने वाला है.
सपने में नारियल खाते देखना संकेत देता है कि आपका अटका हुआ धन जल्दी मिलेगा और जल्दी ही कोई शुभ सूचना मिलेगी. समय बहुत ही बीतेगा.
नारियल एक दैवीय फल है ऐसे में सपने में नारियल देखना अति शुभ माना जाता है.
सपने में नारियल देखने का अर्थ है कि व्यक्ति को आकस्मिक धनलाभ होने वाला है.
सपने में नारियल देखना संकेत देता है कि व्यक्ति को व्यापार में जल्दी ही तरक्की मिल सकती है और संतान पक्ष शुभ समाचार दे सकता है.
ये जानकारियां सामान्य हैं इसकी पुष्टि ZEEUPUK नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह लें.