Swapna Shahtra: सपने में स्वर्गवासी माता-पिता का आना या फिर माता-पिता का रोना अलग-अलग संकेत देता है.
सपने में माता-पिता को रोते देखना संकेत देता है कि वो किसी बात को लेकर बहुत दुखी हैं.
सपने में माता-पिता को रोते देखना संकेत देता है कि आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है.
सपने में अगर मृत पिता रोते हुए दिखते हैं तो इसका मतलब है कि वो दुखी हैं और उनकी संतुष्टि के लिए उनका श्राद्ध करना होगा.
सपने में माता-पिता को मुस्कुराते हुए दिखना संकेत देता है कि आपकी खुशियां बढ़ने वाली हैं.
सपने में माता-पिता मुस्कुराते दिखे तो इसका अर्थ है कि आपका भविष्य प्रगति की ओर है.
सपने में माता-पिता मुस्कुराते दिखे तो इसका अर्थ है कि आपका परिवार में प्रेम-सम्मान बढ़ेगा, आपके काम से माता-पिता बहुत प्रसन्न हैं.
सपने में स्वर्गवासी माता-पिता से बात करना घर में उत्सव के आयोजन का संकेत देता है.
सपने स्वर्गवासी पिता को खोजना आपके किसी बात को लेकर परेशान होने को दर्शाता हैं और इसके लिए आप माता-पिता से मदद लेना चाहते हैं.
सपने में जिंदा पिता को मृत देखता आपके पिता की उम्र लंबी होने का संकेत देता है.