सपने में दिखाई दे रही हैं देवी दुर्गा, मिल रहे हैं ये संकेत

Padma Shree Shubham
Oct 19, 2023

देवी दुर्गा का दिखाई देना

नवरात्रि के दिनों में सपने में देवी दुर्गा का दिखाई देना शख्स पर माता रानी के प्रसन्न होने का संकेत देता है. माता रानी की कृपा उस पर बरसती है.

मां लाल रंग के वस्‍त्रों में

सपने में अगर देवी मां लाल रंग के वस्‍त्रों में आपके सामने मुस्‍कुरा रही है तो यह जीवन में होने वाले शुभ परिवर्तन का संकेत देता है.

अव‍िवाहितों की शादी

सपने में अगर देवी मां लाल रंग के वस्‍त्रों में आपके सामने मुस्‍कुरा रही है तो संकेत मिलता है कि अव‍िवाहितों की शादी हो सकती है और

विवाहितों को संतान सुख

सपने में अगर देवी मां लाल रंग के वस्‍त्रों में आपके सामने मुस्‍कुरा रही है तो संकेत मिलता है कि विवाहितों को संतान सुख प्राप्त होगा.

मां लाल रंग के वस्‍त्रों में

सपने में अगर देवी मां लाल रंग के वस्‍त्रों में आपके सामने मुस्‍कुरा रही है तो रोजगार मिलने और जीवन में सकारात्मकता आने का संकेत मिलता है.

समस्याओं का संकेत

देवी दुर्गा सपने में अगर शेर पर सवार दिखें और शेर दहाड़ता हो तो आने वाली कुछ समस्याओं का संकेत मिलता है.

पूजा अर्चना

आने वाली कुछ समस्याओं का संकेत मिलते ही देवी दुर्गा की पूरे मन से पूजा अर्चना करनी चाहिए.

मां दुर्गा की मूर्ति

सपने में मां दुर्गा की मूर्ति दिख जाए तो संकेत मिलता है कि जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी और मानसिक शांति मिलने वाली है.

मां दुर्गा का मंदिर

सपने में मां दुर्गा का मंदिर देखाई दे तो वहां पूजा करना भी बेहद शुभ होता है. ऐसे सपने से मनोकामना शीघ्र पूरी होने का संकेत मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story