भगवान श्री कृष्ण को सपने में देखना ज्यादातर शुभ होता है. हालांकि सपने में उनके कुछ रुप अशुभ भी माने जाते हैं.
सपने में भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बजाते देखना धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति का संकेत होता है.
श्रीकृष्ण को गोपियों के साथ देखना सुखद भविष्य का संकेत है, यह पुराने मित्रों के साथ अच्छा समय बिताने का भी संकेत है.
सपने में बाल गोपाल को देखना जीवन में उन्नति, आय में वृद्धि और भाग्योदय का संकेत है.
सपने में बाल गोपाल को भोजन कराना बांके बिहारी की कृपा का प्रतीक है, यह आपकी इच्छाएं जल्द पूरी होने का संकेत है.
सपने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना हर मनोकामना की पूर्ति और बीमारी से छुटकारा पाने का संकेत है.
सपने में श्रीकृष्ण को माखन खाते देखना अचानक धन लाभ का संकेत है, जो निकट भविष्य में हो सकता है.
श्रीकृष्ण को युद्ध करते या क्रोधित अवस्था में देखना शुभ नहीं माना जाता. यह संभावित संकट का संकेत है, आपको श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए.
सपने में श्रीकृष्ण को राधा के साथ देखना लव लाइफ के बेहतर होने का संकेत है, जबकि रुक्मिणी के साथ देखना सुखमय वैवाहिक जीवन का प्रतीक है.
लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ये जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकत और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है.