जन्‍माष्‍टमी पर जा रहे मथुरा वृंदावन, जान लें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शेड्यूल

user Amitesh Pandey
user Aug 24, 2024

janmashtami banke bihari mandir darshan schedule

इस बार जन्‍माष्‍टमी 26 अगस्‍त को मनाई जाएगी. जन्‍माष्‍टमी को लेकर मथुरा वृंदावन में तैयारियां जोरों पर हैं. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में इस बार 2 दिन 26 अगस्त और 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

दर्शन के लिए जान लें टाइमिंग

जन्‍माष्‍टमी पर अगर आप भी बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं तो पूरी टाइमिंग जान लेनी चाहिए.

शेड्यूल जारी

जन्माष्टमी के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं.

कब कर पाएंगे दर्शन

शेड्यूल के मुताबिक, भक्त बांके बिहारी के दर्शन जन्माष्टमी के दिन सुबह 7:45 बजे से 12:00 बजे तक कर पाएंगे.

श्रृंगार

इस दौरान 9:00 बजे बांके बिहारी जी की श्रृंगार आरती की जाएगी.

राजभोग आरती

इसके बाद 11:55 बजे ठाकुर जी की राजभोग आरती के बाद 12:00 बजे पर्दा लगा दिया जाएगा.

शाम को दर्शन

फ‍िर शाम को 5:30 बजे से 9:30 बजे तक श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर पाएंगे.

ग्‍वाल आरती

इस दौरान 6:30 बजे बांके बिहारी जी की ग्वाल आरती की जाएगी.

संध्‍या आरती

7:30 बजे भक्त भगवान के संध्या आरती में शामिल होंगे.

रात्रि में महाभिषेक

मध्य रात्रि में बांके बिहारी जी का महाभिषेक किया जाएगा. इस दौरान दर्शन बंद रहेगा.

अगले दिन

अगले दिन सुबह 1:45 में मंगल आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.

नंदोत्‍सव मनाया जाएगा

28 अगस्त को सुबह 7:45 बजे से 12:00 बजे तक बांके बिहारी मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story