इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. जन्माष्टमी को लेकर मथुरा वृंदावन में तैयारियां जोरों पर हैं. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में इस बार 2 दिन 26 अगस्त और 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
जन्माष्टमी पर अगर आप भी बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं तो पूरी टाइमिंग जान लेनी चाहिए.
जन्माष्टमी के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं.
शेड्यूल के मुताबिक, भक्त बांके बिहारी के दर्शन जन्माष्टमी के दिन सुबह 7:45 बजे से 12:00 बजे तक कर पाएंगे.
इस दौरान 9:00 बजे बांके बिहारी जी की श्रृंगार आरती की जाएगी.
इसके बाद 11:55 बजे ठाकुर जी की राजभोग आरती के बाद 12:00 बजे पर्दा लगा दिया जाएगा.
फिर शाम को 5:30 बजे से 9:30 बजे तक श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर पाएंगे.
इस दौरान 6:30 बजे बांके बिहारी जी की ग्वाल आरती की जाएगी.
7:30 बजे भक्त भगवान के संध्या आरती में शामिल होंगे.
मध्य रात्रि में बांके बिहारी जी का महाभिषेक किया जाएगा. इस दौरान दर्शन बंद रहेगा.
अगले दिन सुबह 1:45 में मंगल आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.
28 अगस्त को सुबह 7:45 बजे से 12:00 बजे तक बांके बिहारी मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा.