ये 10 सपने जो डरा सकती है लेकिन इसके संकेत होते हैं शुभ

Dreams Realted To Wealth: कुछ अजीब सपने देखने पर आपको धन लाभ भी हो सकता है.

Padma Shree Shubham
Sep 10, 2023

लड़ाई-झगड़ा देखना

सपने में अगर लड़ाई-झगड़ा देख है तो यह धन प्राप्ति का संकेत देता है. लड़ाई खुद को घायल देखना भविष्य में धन और सम्मान प्राप्ति के संकेत देता है.

जलता घर

सपने में खुद का घर अगर जलता देखा है तो जिस चीज के बारे में आपने कई बार सोच रहे हैं जल्दी ही वो आपको मिल सकता है.

करीबी की मौत

सपने में करीबी की मृत्यु देखना उसपर आये संकट के टल जाने और उसकी आयु बढ़ जाने का संकेत देता है.

आत्महत्या

सपने में खुद को या किसी और को आत्महत्या करते देखना खुद की या उस व्यक्ति की किसी बीमारी के जल्द दूर होने का संकेत देता है.

अर्थी देखना

सपने में किसी की अर्थी देखना संकेत देता है कि आपका भाग्य जल्दी ही जगने वाला है.

एक्सीडेंट

सपने में खुद का एक्सीडेंट देखना आने वाले समय में सावधानी बरतने का संकेत देता है.

किसी को आग में जलते देखना

सपने में किसी को आग में जलते हुए देखना आपको जल्द ही धन प्राप्ति का संकेत देता है.

स्त्री के बाल काटना

सपने में किसी स्त्री के अगर बाल कटते हुए दिखे तो संकेत मिलता है कि जल्द ही सोना, चांदी और पैसा आपको प्राप्त होने वाला है.

पुरुष के बाल काटना

पुरुष के बाल कटते दिखना संकेत देता है कि आपको जल्द ही बड़ी नैकरी या जमीन और संपत्ति मिल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story