अगर आप सपने में देखते हैं कि आप किसी नदी में डूब रहे हैं तो इसका मतलब है निकट भविष्य में कुछ बड़ा घटित होने वाला है. इसे अशुभ माना जाता है.
सपने में डूबने का मतलब है कि वो व्यक्ति मानसिक तौर बहुत परेशान है. ऐसे व्यक्ति को कोई डर सता रहा है. ये आने वाली किसी मुसीबत का संकेत भी हो सकता है.
ऐसे परिस्थिति में डरने के बजाय संयम से काम लेने की जरूरत है. इस समय अधिक सोचना बंद करें और आराम से बैठकर अपनी परेशानी का हल निकालें.
अगर बीते कल में हुए किसी चीज को लेकर परेशान हैं तो उसे भूल जाएं और आगे बढ़ें. मन शांत रखने के लिए आप मेडीटेशन का सहारा भी ले सकते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में किसी और को डूबते हुए देखते हैं तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि वो शख्स किसी मुसीबत में है.
सपने में डूबने वाले व्यक्ति को आपकी मदद की जरूरत है, लेकिन आप उसकी मदद नहीं कर पा रहे हैं. डूबने वाला व्यक्ति आपका दोस्त या रिश्तेदार हो सकता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति डूब रहा है और डूबने से वो बच जाता है. तो ये शुभ संकेत है. इसका मतलब होता है कि उस व्यक्ति को परेशानियों का सामना तो करना पड़ेगा पर वो आसानी से इससे बाहर निकल आएगा.
अगर आप सपने में डूब रहे हैं मगर फिर सुरक्षित बच जाएं तो इसका मतलब है कि आप बहुत ताकतवर हैं.
अगर डूबने से कोई और आपको बचाता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपके करीबी लोग अच्छे हैं और वो आपकी मदद करेंगे.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zeeupuk इसकी पुष्टि नहीं करता है.