रोजाना नहाते वक्त पानी में किसी भी तेल को मिलाकर नहा सकते हैं या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इस से रूखी त्वचा की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.
शहद में कई विटामिन होते हैं, स्किन को मॉइस्चराइज करते है और स्किन को मुलायम बनाते है. शहद को ड्राई स्किन पर हल्के से रगड़ें और 10 मिनट छोड़ दें कुछ ही दिनों में स्किन हेल्दी खूबसूरत नजर आने लगेगी.
बादाम का तेल स्किन को नरम करने के साथ चमक भी लाता है. डेड सेल्स और जलन जैसी स्किन समस्याओं के लिए यह कारगर है. बादाम के तेल में जिरेनियम एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिला लें.
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है. इस में पॉलीसैकराइड त्वचा की नमी को बरकरार रखती है. एलोवेरा को रोज रात में लगाकर सोने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है.
1 टमाटर व संतरे का गूदा व आधे पपीते के गूदे में 1-1 छोटा चम्मच गुलाबपानी व ग्लिसरीन मिलाए, 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें, सूखने पर चेहरा धो लें. इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है.
1 छोटा चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउड़र ड़ालकर तैयार लेप को चेहरे पर लगाएं जब लेप सूख जाएं तो उसे पानी के साथ हटा दें, इससे चेहरा कोमल एवं मुलायम हो जाएगा.
300 ग्रा. दही, 10 ग्रा.मुल्तानी मिट्टी, 10 मि.ली.नींबू का रस लें और सबको अच्छी तरह से फेंट लें. इस लेप को चेहरे पर 1 घंटे तक लगा कर रखें और फिर उसके बाद पानी से धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जायेगा
दो केले छीलकर पीस ले तथा इसे चेहरे पर लगाकर एक घंटे बाद पानी से धों लें
बादाम तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. दस मिनट बाद गीले तौलिए से पोंछ लीजिए, इससे रूखी त्वचा में निखार आ जाएगा.
एक चम्मच तिल के तेल में दूध की मलाई मिलाकर फेंट लीजिए फिर इसे चेहरे,गर्दन पर लगाएं. इससे चेहरे का रूखापन दूर हो जाता है.