Dry Skin Care Tips: बदलते मौसम में रूखी त्‍वचा का ऐसे रखें ख्‍याल

Zee News Desk
Nov 04, 2023

नारियल तेल

रोजाना नहाते वक्त पानी में किसी भी तेल को मिलाकर नहा सकते हैं या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इस से रूखी त्वचा की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.

रूखी त्वचा के लिए

शहद में कई विटामिन होते हैं, स्किन को मॉइस्चराइज करते है और स्किन को मुलायम बनाते है. शहद को ड्राई स्किन पर हल्के से रगड़ें और 10 मिनट छोड़ दें कुछ ही दिनों में स्किन हेल्दी खूबसूरत नजर आने लगेगी.

बादाम का तेल फायदेमंद

बादाम का तेल स्किन को नरम करने के साथ चमक भी लाता है. डेड सेल्स और जलन जैसी स्किन समस्याओं के लिए यह कारगर है. बादाम के तेल में जिरेनियम एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिला लें.

एलोवेरा जेल

ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है. इस में पॉलीसैकराइड त्वचा की नमी को बरकरार रखती है. एलोवेरा को रोज रात में लगाकर सोने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है.

टमाटर व संतरे

1 टमाटर व संतरे का गूदा व आधे पपीते के गूदे में 1-1 छोटा चम्मच गुलाबपानी व ग्लिसरीन मिलाए, 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें, सूखने पर चेहरा धो लें. इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है.

उड़द दाल

1 छोटा चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउड़र ड़ालकर तैयार लेप को चेहरे पर लगाएं जब लेप सूख जाएं तो उसे पानी के साथ हटा दें, इससे चेहरा कोमल एवं मुलायम हो जाएगा.

फेस पैक

300 ग्रा. दही, 10 ग्रा.मुल्तानी मिट्टी, 10 मि.ली.नींबू का रस लें और सबको अच्छी तरह से फेंट लें. इस लेप को चेहरे पर 1 घंटे तक लगा कर रखें और फिर उसके बाद पानी से धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जायेगा

केले

दो केले छीलकर पीस ले तथा इसे चेहरे पर लगाकर एक घंटे बाद पानी से धों लें

शहद

बादाम तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. दस मिनट बाद गीले तौलिए से पोंछ लीजिए, इससे रूखी त्वचा में निखार आ जाएगा.

तेल में दूध

एक चम्मच तिल के तेल में दूध की मलाई मिलाकर फेंट लीजिए फिर इसे चेहरे,गर्दन पर लगाएं. इससे चेहरे का रूखापन दूर हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story