ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इसमें फीटर, वेल्डर, मैकेनिकल, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन आदि पदों पर भर्ती की जाएंगी.
इस भर्ती (Railway Bharti) के लिए आवेदन 27 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच होगा.
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी वर्ग और महिलाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
इस भर्ती (Railway Jobs) के लिए 15 से 24 आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस नौकरी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दसवीं पास और संबंधित विषय में आईटीआई पास होना अनिवार्य है.
इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार किया जाएगा.
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे. फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.