ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग हर तरह के जतन करते हैं.
इसके लिए अलग-अलग फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये फायदे की जगह यह कई बार तो चेहरे की रंगत उड़ा देते हैं.
ऐसे में मुल्तानी मिट्टी कारगर साबित हो सकती है. जिसका इस्तेमाल स्किन केयर में खूब किया जाता है.
यह स्किन पर ग्लो लाने के साथ ही दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है. आइए जानते हैं इसको कैस इस्तेमाल कर सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर फेसपैक तैयार करें. 15 मिनट इसे लगाने के बाद फेस धो लें. इससे चेहरे पर निखार आता है.
मुल्तानी मिट्टी में दूध और थोड़ा शहद मिलाकर हफ्ते में एक बार फेस पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें. ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो आता है.
मुल्तानी मिट्टी, शहद और पपीते का गुदा बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें और फेस पर लगाएं. 15 मिनट बाद फेस साफ कर लें. आपको असर दिखाई देगा.
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच नींबू का रस और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और फेस पर लगाएं. 15 मिनट लगाने के बाद चेहरा साफ कर लें. यह चेहरे पर ग्लो लाता है.
यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.