सुबह उठते ही खा लें ये छोटी इलायची, कभी नहीं देखना पड़ेगा अस्‍पताल का चेहरा

Zee News Desk
Sep 15, 2023

चमत्‍कारी फायदे

वैसे तो इलायची का इस्तेमाल चाय, मिठाई और मसालों के रूप में किया जाता है, लेकिन इलायची को खाली पेट खाने से चमत्‍कारी फायदे होते हैं.

ये तत्‍व होते हैं

इलायची में टेरपीनिन, पिनीन, मायरसीन और लिमोनेन जैसे आवश्यक तेल होते हैं, जो इसके औषधीय गुणों में योगदान करते हैं.

पाचन में सहायक

खाली पेट इलायची खाने से पाचन तंत्र सही रहता है. यह पाचन एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करने में मदद करता है.

पाचन तंत्र दुरुस्त

सुबह खाली पेट इलायची खाने से आपका पाचन तंत्र दिन भर के लिए दुरुस्त हो जाता है.

सूजन रोधी

इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट में सूजन रोधी गुण होते हैं. नियमित सेवन से शरीर में सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है.

मूड बूस्टर

इलायची में गजब की खुशबू होती है. सुबह इसकी खुशबू लेने से तनाव और चिंता को कम करने में मदद मिल सकती है.

वजन कम करता है

इलायची चयापचय को बढ़ावा देने और भूख को कम करके वजन कम करने में सहायक है.

हृदय के लिए फायदेमंद

इलायची रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके हृदय स्वास्थ्य में योगदान कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story