दूध की गिनती सुपरफूड में होती है. यह कैल्सियम, विटामिन डी, प्रोटीन और जिंक जैसे तत्वों से भरपूर होता है. इसीलिए इसे पीने की सलाह दी जाती है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक ऐसा भी जानवर है जिसका दूध नशीला होता है. पहली बार में सुनकर आपको भी यकीन न होता हो मगर यह एकदम सच है.
इस जानवर का नाम है मादा हाथी (हथिनी). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हथिनी के दूध में 60 प्रतिशत से ज्यादा अल्कोहल होता है.
इसके पीछे वजह बताई जाती है कि हथिनी ज्यादा गन्ना खाती है, इसके रस में मौजूद अल्कोहल हथिनी की बॉडी में मौजूद रहती है.
यह उसके दूध तक पहुंच जाती है. इसलिए हथिनी का दूध में शराब की तरह नशा होता है.
हालांकि यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि हथिनी के दूध को शराब की जगह पीने की गलती किसी को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक हथिनी के दूध में कई खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं.
इसलिए यह इंसानों के पीने के लायक नहीं होता है. इसके अलावा इसमें प्रोटीन के साथ ही फैट भी ज्यादा मात्रा में होता है.