नैनीताल के नजदीक है झीलों का झुंड, शांति-सुकून के साथ बेस्ट फैमिली पिकनिक स्पॉट

Rahul Mishra
Sep 12, 2024

सरोवर नगरी

सरोवर नगरी नैनीताल से करीब 22 किमी की दूरी पर सातताल स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आपको घने जंगलों का सामना करना पड़ेगा.

सातताल क्यों कहते है

ताल के बीच में यह 7 ताल मौजूद है जिस वजह से इसका नाम सातताल पड़ा है.

7 तालों के नाम

राम ताल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल, हनुमान ताल, सूखा ताल, नल दमयंती ताल और गरुड़ ताल इनके नाम हैं.

नल दमयंती ताल

नल दमयंती ताल के लिए यह कहा जाता है कि यहां राजा नल और रानी दमयंतू का महल हुआ करता था.

सुखा ताल

इन तालों में सूखा ताल बारिश के दौरान ही पानी से भरता है. वहीं राम, लक्ष्मण और सीता ताल एक साथ मौजूद हैं.

राम, सीता रहे थे

लोगों का माना है कि यहां राम, सीता और लक्ष्मण रहे थे, जिस वजह से इन तालों को उनके नाम दिए गए है.

पांडव भी यहा आए थे

पौराणिक काल में यहां पांडव भी रहे थे. यहां भीम की पत्नी हिडिंबा आई थीं, जिस वजह से यहां पास ही के एक पहाड़ को हिडिंबा पर्वत के नाम से जाना जाता है.

बर्ड वॉचिंग

सातताल बर्ड वॉचिंग के लिए काफी मशहूर है. यहां कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स भी होते हैं. यहां पर एक सुंदर बटरफ्लाई फार्म या संग्रहालय भी हैं.

हरियाली और शांती

यहां कि हरियाली और शांती के बीच आप यहां वोटिंग का आनंद ले सकते है. पिकनिक मनाने के लिए भी ये जगह बेस्त है.

ट्रेकिंग के शौकीन

यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन है तो आप यहां के प्रसिद्ध चोटी हिडिम्बा पर चढ़ सकते है. यहां आप रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग, साइकिलिंग आदि भी कर सकते है.

सितंबर-दिसंबर

आप सितंबर-दिसंबर या मार्च-जून तक कभी भी जा सकते है. आप यहां एक दो दिन रुक सकते है. जिसके लिए आप किसी भी होटल को बुक कर सकते है.

सातताल की दूरी

सातताल से दिल्ली 333 किमी दूर है, वहीं हल्द्वानी से 29 किमी, अल्मोड़ा से 63 किमी दूर है. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सातताल 31 किमी दूर है. वहीं पंतनगर हवाई अड्डे से 31 किमी.

VIEW ALL

Read Next Story