उत्तराखंड सरकार लड़कियों को दे रही 51 हजार तक की मदद, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

Pradeep Kumar Raghav
Sep 12, 2024

उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बेटे-बेटी के बीच असमानता की खाई को पाटने के लिए उत्तरखंड ने एक नई योजना शुरू की है.

कन्या के जन्म पर 11 हजार रुपये

उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना के तहत कन्या के जन्म पर 11,000 रुपये की धनराशि दी जाती है.

12वीं के बाद कन्या को 51 हजार रुपये

नंदा गौरा योजना के तहत कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर कन्या को 51,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

नंदा गौरा योजना में वर्ष 2023-24 के लिये पात्र लाभार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है.

कहां करें ऑनलाइन आवदेन

पात्र लाभार्थी बालिकाएं और अभिभावक ऑनलाइन पोर्टल www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकते हैं. कन्या के जन्म के 6 महीने के अंदर आवेदन करना अनिवार्य होता है.

शैक्षिक वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन

12वीं उत्तीर्ण और उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाओं के लिए 2024-25 वित्तीय वर्ष हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

आवेदन की अंतिम तिथि

कक्षा 12वीं उत्तीर्ण बालिकाएं और डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाएं 30 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

शैक्षणिक पात्रता

कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक अथवा कम से कम 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करने वाली बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र हैं.

Disclaimer

लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं, ज्यादा जानकारी के लिए सरकार के आधिकारी पोर्टल www.nandagaurauk.in पर विजिट करें

VIEW ALL

Read Next Story