आई फ्लू/Eye flu

आई फ्लू को कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. आंखों की यह बीमारी होने पर जलन, दर्द और लालपन जैसी परेशानी होती है.

Zee News Desk
Jul 23, 2023

पनपते हैं बैक्टीरिया

बरसात का मौसम अपने साथ तमाम तरीके की बीमारी लेकर आता है. क्योंकि इस मौसम में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं.

एलर्जिक रिएक्शन

बरसात के मौसम में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो लोगों कई आंख पर खासा प्रभाव डालते हैं. आँखों में एलर्जिक रिएक्शन होने के कारण आई फ्लू होता है.

ऐसे होती है शुरुआत

जलन के साथ आंखों में आंसू आना और लालपन जैसे लक्ष्ण दिखते हैं. यह सबसे पहले एक आंख में होता है, इसके बाद यह दूसरी आंख को भी अपनी चपेट में ले लेता है

कैसे फैलता है आई फ्लू

गर्मी के बाद बरसात होने से मौसम में तेजी से बदलाव होता है. इसी कारण हवा में प्रदूषण और नमी के चलते फंगल इन्फेक्शन की समस्या होती है.

ये हैं लक्षण

आई फ्लू का पहला लक्षण है कि वह लाल हो जाती है. इसके बाद आंखों में से पानी आने लगता है और जलन होती है. इसके अलावा पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है.

बरतें ये सावधानियां

बार-बार आंखों न छुएं और आंखों को साफ़ पानी से समय समय पर धोते रहें. इसके अलावा अपनी आंखों को साफ़ करने के लिए टिश्यू पेपर या कपड़े का इस्तेमाल करें.

सावधानियां

ध्यान रखें पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट न बनायें. इसके अलावा टीवी सुर मोबाइल से दूरी बना कर रखें. फ्लू होने पर आंखों पर कला चश्मा जरुर पहनें

इस पर दें ध्यान

आई फ्लू से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह से एंटिबाइटिकल मरहम और ल्यूब्रिकेटिंग आई ड्रॉप ले सकते हैं. इसके अलावा आई फ्लू होने पर अपनी आंखों को बीच-बीच में धोते रहना चाहिए

ये न करें

अगर कोई व्यक्ति आई फ्लू से संक्रमित है, तो उसकी आंखों का चश्मा, तौलिया और उसकी तकिये का इस्तेमाल बिलकुल न करें.

VIEW ALL

Read Next Story