मोर पंख को हिंदू धर्म में खास माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में भी यह नजर आता है.
मोरपंख मां लक्ष्मी और सरस्वती से भी संबंधित है. वेंदों के साथ वास्तु शास्त्र में भी इसके फायदों के बारे में बताया गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से धन-दौलत में इजाफा होता है, साथ ही कई तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है.
घर की पूर्वी या उत्तर-पश्चिम दिशा में मोरपंख रखने से कुंडली से राहु दोष के प्रभाव को कम करने में शुभ माना जाता है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, स्टडी टेबल पर मोरपंख लगाने से पढ़ाई और क्षमता में सुधार होता है.
परिवार में कलह-क्लेश दूर करने के लिए लिविंग रूम की पूर्व में स्थित दीवार पर सात मोरपंखों का गुच्छा रखें.
तिजोरी में दक्षिण दिशा में मोर पंख को खड़ा करके रखें. ऐसा करने से आर्थिक दिक्कतें दूर होती है और पैसे की कमी नहीं होती है.
मैरिड लाइफ को हैप्पी और मजबूत रखने के लिए बेडरूम में 2 मोरपंख रखें या इसे दीवार में भी लगा दें.
इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.