नैनीताल-मसूरी के ये फेमस बाजार, सस्ता मिलता है पहाड़ी सामान

Shailjakant Mishra
Jun 10, 2024

उत्तराखंड टूरिस्ट प्लेस

उत्तराखंड तीर्थयात्रा और आध्यात्मिकता ही नहीं बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी टॉप टूरिस्ट प्लेस में शुमार हो चुका है.

पर्यटक

इस पहाड़ी राज्य में हरिद्वार, अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, मसूरी और भीमताल का दीदार करने पर्यटकों का जमावड़ा लगता है.

फेमस बाजार

लेकिन क्या आप जानते हैं, इन जगहों पर कुछ फेमस बाजार हैं. जहां सस्ते में पहाड़ी सामान मिलता है.

हरिद्वार

हरिद्वार में आध्यात्मिक या धार्मिक रुचि की चीजें मिलेंगी, इनमें देवी-देवताओं की मूर्तियां और गंगाजल, रुद्राक्ष माला शामिल है. यहां मोती बाज़ार, बड़ा बाज़ार, ज्वाला बाज़ार फेमस हैं.

देहरादून

देहरादून में कई मॉल और बाजार हैं, जहां आप लोकल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान, ज्वेलरी, हैंडक्राफ्ट का सामान मिल जाएगा. स्टेली हॉल, पलटन बाज़ार, तिब्बती बाज़ार आदि प्रमुख बाजार हैं.

नैनीताल

यहां बड़ा बाज़ार, तिब्बती बाज़ार, माल रोड, नैनी झील आदि प्रमुख मार्केट हैं. यहां हथकरघा वस्तुएं, हस्तशिल्प सामग्री, स्टाइलिश बैग आदि सामान मिल जाएगा.

अल्मोड़ा

यहां के जौहरी बाज़ार, लाल बाज़ार, तमता बाज़ार, माल रोड ऐसी जगहें हैं, जहां हस्तशिल्प, तांबे के बर्तन, स्थानीय और पारंपरिक रूप से बनी वस्तुएँ, गर्म और ऊनी शॉल आदि मिलेंगे.

मसूरी

लाइब्रेरी बाज़ार, माल रोड, तिब्बती बाज़ार, क्लासिक एम्पोरियम, लाइब्रेरी बाज़ार प्रमुख बाजार हैं. यहां आप ऊनी कपड़े, घरेलू सजावट का सामान, लैंप, लकड़ी की कलाकृतियां और बहुत कुछ खरीद सकते हैं.

भीमताल

भीमताल के बाजार लकड़ी की कलाकृतियों, हस्तशिल्प वस्तुओं और बहुत कुछ से भरे हुए हैं. मॉल रोड, इन्फिनिटी मॉल, स्लिप एम्पोरियम भीमताल, तल्लीताल मार्केट प्लेस आदि प्रमुख मार्केट हैं.

VIEW ALL

Read Next Story