उत्तराखंड का बैजनाथ मंदिर भगवान शिव के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह गोमती नदी के तट पर स्थित है.
बैजनाथ मंदिर कौसानी से लगभग सोलह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं.
केदारनाथ मंदिर भगवान शिव का सबसे प्रसिद्ध और सबसे प्राचीन मंदिर है. यह चारधामों में एक मंदिर है.
केदारनाथ मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. दुनियाभर से लोग यहां आते हैं.
रुद्रनाथ मंदिर समुद्र तल से करीब 2220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां भगवान शिव के मुख की पूजा होती है.
पंच केदार में शामिल यह मंदिर गढ़वाल के चमोली जिले में स्थित है. यहां का नजारा इस मंदिर को और खूबसूरत बना देता है.
रूद्रप्रयाग जिले में भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर सबसे ऊंचाई पर स्थित है. शिव भक्तों में यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है.
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पांडवों की पूजा अर्चना की थी.
उत्तराखंड का बालेश्वर मंदिर महादेव के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है. मंदिर की दीवार की नक्काशी देखने लायक है.
मान्यता के अनुसार इस मंदिर का निर्माण नंद वंश के राजा ने कराया था.