नोएडा एयरपोर्ट के पास खुद का होगा आशियाना, यीडा की नई स्कीम से होंगे सपने पूरे

Rahul Mishra
Oct 13, 2024

जेवर एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर शहर में भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है.

आवासीय प्लॉट

यीडा एयरपोर्ट के पास एक आवासीय योजना लेकर आ रहा है.

2 हजार

इस योजना के अंतर्गत छोटे से लेकर बड़े आकार के 2 हजार प्लॉट आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे.

वर्गमीटर

स्कीम के अंदर 60 वर्ग मीटर से लेकर 90, 120, 162, 200 और 300 वर्ग मीटर तक के प्लॉट मिलेंगे.

कीमत

प्लॉट लेने के लिए यीडा द्वारा पहले से निर्धारित दरों का ही भुगतान करना होगा.

प्लॉट का चयन

यीडा के अनुसार आवेदनकर्ता अपनी पसंद के प्लॉट चयन भी कर सकेंगे.

पिछले महीने

यीडा द्वारा पिछले महीने भी एक आवासीय स्कीम लाई गई थी. जहां 361 प्लॉटों के लिए लगभग 2 लाख 20 हजार लोगों ने आवेदन किया था.

फिर से आवेदन

पहली योजना में जिन्हें प्लॉट नहीं मिले वह फिर से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.

राजस्व

प्राधिकरण द्वारा लाई गई इस योजना से यीडा के राजस्व में वृद्धि होगी.

VIEW ALL

Read Next Story