फर्रुखाबाद की मशहूर गुजिया, 12 महीने दुकानों पर लगती है लाइन

Amitesh Pandey
Jun 07, 2024

स्‍वादिष्‍ट गुजिया

फतेहगढ़ के शुक्ला मिष्ठान भंडार में स्‍वादिष्‍ट गुजिया तैयार की जा रही है. यहां गुजिया शुद्ध दूध और खोया से तैयार किए जाते हैं.

ऐसे होता है तैयार

बताया गया कि गुजिया का आकर देकर उसके बाद अंदर खोया भरा जाता है. इसके बाद देसी घी में पकाया जाता है.

गुजिया के शौकीन

यहां गुजिया खाने के लिए जिले के अलावा आसपास के जनपद के लोग भी यहां आते हैं.

शुद्धता का विशेष ख्‍याल

यहां पर गुजिया तैयार करने के दौरान विशेष शुद्धता का ख्याल रखा जाता है.

घर का मेवा और खोया

खास बात यह है कि घर के बने खोया और मेवे से गुजिया तैयार की जाती है.

कितने रुपये कीमत

एक गुजिया की कीमत करीब 15 रुपये है. गुजिया के साथ चाशनी भी दी जाती है.

हर दिन की बिक्री

प्रतिदिन यहां पर 500 से अधिक गुजिया की बिक्री हो जाती हैं. पूरे दिन यहां गुजिया बनाने का काम चलता रहता है.

हर महीने 50 हजार से ज्‍यादा आमदनी

हर महीने की बात करें तो 50 हजार से अधिक की आमदनी कर लेते हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story