शनिवार के दिन तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए आपके लिए कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं, जिन्हें कर के आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.
मान्यता है कि इन उपाय को विधिपूर्वक करने से शनिदेव मनोकामना पूरी करते हैं. सनातन धर्म में शनिवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन पूजा करने से शनिदेव महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और भगवान शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करना चाहिए.
इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसमें काले तिल डालें.
पीपल के पेड़ के चारों ओर 7 बार घूमना चाहिए. इस दौरान ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें. इससे शनिदेव की कृपा बनी रहती है.
अगर आपके व्यापार में घाटा हो रहा है तो शनिवार के दिन 11 पीपल के पत्तों की माला बनाकर मंदिर में जाएं और शनिदेव को चढ़ाएं.
मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं. 'ओम श्री शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी की परेशान से निजात मिलता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.