सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल का होना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है.
लेकिन बॉडी के कई ऐसे पार्ट पर तिल होना बेहद माना जाता है, माना जाता है कि यह उस व्यक्ति को राजयोग दिलवाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
दाहिने गाल, हथेली के बीच में, नाक पर, कमर, अंगूठे पर और माथे के बीच में तिल होना शुभ माना जाता है.
दाहिने गाल पर तिल होना बेहद भाग्यशाली माना जाता है, ऐसे लोगों को सफलता जल्द मिलती है. यह कम मेहनत में अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हथेलियां के बीच तिल होने वालों को धन-वैभव की प्राप्ती होती है. इसको आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
जिसकी नाक पर तिल होता है, उसे किस्मत का धनी माना जाता है. ऐसे लोगों को जीवन में सभी सुख सुविधा आसानी से प्राप्त होती है और खूब धन लाभ होता है.
कमर पर तिल होना भाग्यशाली माना जाता है. खास तौर पर स्त्री की बाईं कमर पर तिल हो, तो वह धनवान स्त्री होती है.
जिस किसी पुरुष की दाईं कमर पर तेल होता है, वह भाग्यशाली माना जाता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zeeupuk इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.