ठंड में बच्चों की त्वचा की ऐसे करें देखभाल (Skin Care Tips For Babies)

Padma Shree Shubham
Dec 28, 2023

सही प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

बच्चों की त्वचा औरों से ज्यादा मुलायम होती है. ऐसे में जरूरी है कि उनकी स्किन के लिए सही प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल किया जाए.

त्वचा पर बुरा असर

बच्चों के लिए बेबी प्रोडक्ट्स ही यूज करें, बड़ों के उत्पाद इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है.

शिशु को ज्यादा देर पानी में न रखें

ठंड में बच्चों को पानी से दूर रखना चाहिए. चाहें तो उन्हें एक दिन छोड़कर भी नहलाएं तो सही होगा.

त्वचा के लिए हानिकारक

ज्यादा देर तक बच्चों को पानी में न रखें. ज्यादा गर्म पानी से भी उन्हें न नहलाएं. उनकी त्वचा पर बुरा असर हो सकता है.

रोजाना करें बच्चें की मालिश

मालिश करने से बच्चों की त्वचा को लाभ होता है. ठंड में शिशुओं को हर दिन मालिश करना चाहिए. इससे स्किन फटने की समस्या दूर होती है.

दही और बादाम तेल

ठंड में बच्चों की त्वचा न फटे इसके लिए उन्हें बादाम तेल और दही का पेस्ट तैयार कर लगा सकते हैं. इससे बच्चे की स्किन में नमी बरकरार रहती है.

गुनगुने पानी का इस्तेमाल

बादाम के तेल की कुछ बूंदें दही में मिलाकर बच्चे के चेहरे व शरीर पर लगाएं, कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इसको साफ करें. फर्क दिख जाएंगा.

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ठंड में बच्चे की त्वचा फट रही है तो उनके लिए ग्लिसरीन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

स्किन को मिलेगी नमी

ग्लिसरीन में अगर गुलाब जल मिलाकर बच्चों की त्वचा लगाएं तो उनकी स्किन में नमी बनी रहेगी

VIEW ALL

Read Next Story