ऐसे बनाएं अपने नाखूनों को चमकदार

Padma Shree Shubham
Jan 01, 2024

नेल पेंट और पीले नाखून

कई बार नेल पेंट का अत्यधिक इस्तेमाल भी पीले नाखूनों का कारण बन सकता है, नेल पॉलिश के रेगुलर इस्तेमाल से बचें.

बेकिंग सोडा

नाखूनों की व्हाइटनिंग के लिए बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड व दांतों को सफेद करने उत्पादों को उपयोग करें इससे स्किन पर कोई साइड इफे्क्ट नहीं होता.

जिंक व बायोटिन

जिंक और बायोटिन को अपनी मील में एड करें, इससे नाखून मजबूत और चमक होंगे.

एक बाउल में नार्मल पानी लेकर एक नींबू का रस मिक्स करें, इसी पानी में अपनी उंगलियों को भिगोए रखें और तीन से चार मिनट बाद आप देखेंगे कि नाखूनों चमक है.

विटामिन ई

पीले नाखूनों छुटकारा पाने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं. विटामिन ई का लोशन भी हथेंलियों पर लगा सकते हैं.

अरंडी या बादाम के तेल

नाखूनों की मालिश अरंडी या बादाम के तेल से करें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके नाखून का पीलापन धीरे धीरे दूर हो जाएगा.

मलाई और ग्लिसरीन

मलाई व ग्लिसरीन को मिक्सकर उसमें एसेशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें. हथेली और नाखूलों पर इससे स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें. लाभ होगा.

न करें ये काम

मुंह से नाखूनों को काटना बंद कर दें. खाना खाने या बनाने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं.

VIEW ALL

Read Next Story