बिगड़ सकता है पाचन तंत्र

भोजन इसलिए करते हैं कि शरीर को पोषक तत्‍व मिल सके. लेकिन जल्‍दबाजी में भोजन करने से पोषकतत्‍वों की जगह गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. जानकारों का कहना है कि जल्‍दबाजी में भोजन करने से पाचन तंत्र बिगड़ जाता है. वहीं, खाना ठीक से ना पच पाने की वजह से मोटापा बढ़ जाता है.

Zee News Desk
Sep 09, 2023

शरीर में बढ़ जाता है ब्‍लड शुगर

भोजन पच ना पाने की वजह से एक जगह एकत्रित हो जाता है. इसके चलते अचानक ब्लड शुगर बढ़ जाता है. लगातार ऐसा करने से शरीर में डायबिटीज जैसी घातक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि जल्‍दबाजी में भोजन करने से आपकी भूख भी प्रभावित होती है.

चबाकर भोजन करने के ये फायदे

अगर आप भी यही सोच कर खाना खा रहे हैं तो यह आदत गलत है. खाना खाते समय सही चबाएं. उसका स्वाद लेकर खाएं. तभी खाने से निकलने वाली सही एनर्जी शरीर तक पहुंचेगी. अन्यथा यह शरीर में दूसरी परेशानियों को बढ़ा सकती है. चबाकर भोजन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story