कानपुर से 4 शहरों के लिए सुपरफास्ट मेमू ट्रेन, प्रयागराज और झांसी को भी गुड न्यूज

Amitesh Pandey
Jul 26, 2024

Kanpur Aligarh MEMU Fast Train

अलीगढ़ से कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के चलते यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब अलीगढ़ से कानपुर तक यात्रा करने वालों की मुराद पूरी होने जा रही है. रेलवे ने कानपुर से अलीगढ़ तक मेमू फास्‍ट ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है.

कानपुर से अलीगढ़

दरअसल, लंबे समय से कानपुर से अलीगढ़ के बीच मेमू फास्‍ट ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी.

रेलवे का फैसला

रेलवे ने कानपुर से अलीगढ़ के बीच मेमू फास्‍ट ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है.

ट्रॉयल के तौर पर संचालन

रेलवे 1 अगस्त से 31 जनवरी 2025 तक मेमू फास्‍ट ट्रेन ट्रॉयल के तौर पर चलाएगा.

गोमती एक्‍सप्रेस

बताया गया कि मेमू ट्रेन का संचालन ठीक बंद हुई गोमती एक्‍सप्रेस से 10 मिनट के अंतराल से होगा.

प्रयागराज-झांसी को भी फायदा

यह मेमू फास्‍ट ट्रेन कानपुर से लखनऊ, झांसी और प्रयागराज तक चलेगी. शुरुआत में बड़े स्टेशनों पर दो मिनट व छोटे स्टेशनों पर 1 मिनट रुकेगी.

मेमू फास्‍ट ट्रेन

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर अलीगढ़-कानपुर के बीच मेमू फास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

जानें टाइमिंग

गाड़ी संख्या 04189 फास्ट मेमू कानपुर सेंट्रल से सुबह 7:15 बजे चलेगी.

यह है रूट

यह ट्रेन पनकीधाम, रूरा, झींझक, फफूंद, इटावा, भरथना, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस स्टेशन पर रुकते हुए अलीगढ़ दोपहर 12:40 पर पहुंचेगी.

अलीगढ़ पहुंचेगी

वहीं, गाड़ी संख्या 04190 फास्ट मेमू अलीगढ़ से दोपहर 13.40 बजे चलेगी.

वापसी में यहां ठहराव

हाथरस, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भरथना, इटावा, फफूंद, झींझक, रूरा, पनकीधाम होते हुए शाम 19:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

सांसद का दावा

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का दावा है कि उनके प्रस्ताव पर कानपुर-अलीगढ़ के मध्य मेमू फास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

वंदे भारत का होगा ठहराव

सांसद ने कहा कि नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का भी अलीगढ़ में जल्द ठहराव होगा.

रेल मंत्री को भेजा प्रस्‍ताव

इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को प्रस्ताव दिया जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story