Father's Day 2023 Date

हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.

Pranjali Mishra
May 23, 2023

Father's Day 2023 कब है?

इस साल फादर्स डे 18 जून 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन पिताओं को समर्पित होता है.

Father's Day क्यों मनाते हैं?

पिता के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं.

Father's Day सेलिब्रेशन

पहले सिर्फ विदेशों में ही इसे मनाया जाता था लेकिन अब भारत में भी लोग इस दिन को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं.

Father's Day 2023 पहली बार कब मना?

माना जाता है कि 19 जून 1910 में पहली बार सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अमेरिका में फादर्स डे मनाया था.

Father's Day 2023 किसने शुरू किया?

सोनोरा स्मार्ट डॉड की मां नहीं थी. उनके पिता ने ही उन्हें मां-बाप दोनों का प्यार दिया था.

Father's Day 2023: पिता के लिए एक दिन!

सोनोरा स्मार्ट ने अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देखकर सोचा कि एक दिन पिता के नाम भी होना चाहिए.

Father's Day 2023 History

इसके बाद 19 जून को उन्होंने फादर्स डे मनाया.

Father's Day 2023 की ऑफिशियल घोषणा

सन् 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने Father's Day मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी.

Father's Day 2023: अमेरिका से शुरुआत

इसके बाद 1972 से अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे यानी पितृ दिवस मनाया जाने लगा.

VIEW ALL

Read Next Story