हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.
इस साल फादर्स डे 18 जून 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन पिताओं को समर्पित होता है.
पिता के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं.
पहले सिर्फ विदेशों में ही इसे मनाया जाता था लेकिन अब भारत में भी लोग इस दिन को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं.
माना जाता है कि 19 जून 1910 में पहली बार सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अमेरिका में फादर्स डे मनाया था.
सोनोरा स्मार्ट डॉड की मां नहीं थी. उनके पिता ने ही उन्हें मां-बाप दोनों का प्यार दिया था.
सोनोरा स्मार्ट ने अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देखकर सोचा कि एक दिन पिता के नाम भी होना चाहिए.
इसके बाद 19 जून को उन्होंने फादर्स डे मनाया.
सन् 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने Father's Day मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी.
इसके बाद 1972 से अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे यानी पितृ दिवस मनाया जाने लगा.