'चरखा दांव' से देश के रक्षा मंत्री तक का सफर, जानें कैसा रहा 'नेता जी' का राजनीतिक जीवन

Sandeep Bhardwaj
Oct 10, 2023

समाजवादी पार्टी प्रमुख और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव के निधन को आज 1 साल हो गया है.

82 साल के मुलायम सिंह यादव ने आज के दिन ही 2022 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.

First death anniversary

मुलायम का जन्म 22 नवंबर 1939 को वर्तमान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था.

स्कूली शिक्षा लेने के बाद

मुलायम ने केके कॉलेज, इटावा, एके कॉलेज, शिकोहाबाद, और बीआर कॉलेज, आगरा विश्वविद्यालय जैसे अलग-अलग कॉलेजों से BA, BT और MA की डिग्री हासिल की.

पहलवान बनना चाहते थे

मुलायम अपने शुरुआती जीवम में एक पहलवान बनना चाहते थे. मुलायम ने 1967 में जसवंतनगर से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के विधायक के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया.

10 बार विधायक

मुलायम सिंह यादव अपने राजनीतिक जीवन में 10 बार विधायक चुने गए और 7 बार सांसद भी रहे. वे तीन बार उत्तरप्रदेश के सीएम बने.

शिक्षक से रक्षा मंत्री

राजनीति में कदम रखने से पहले पहलवान और शिक्षक भी थे. यहां हम उनके राजनीतिक जीवन की प्रमुख बड़ी और चर्चित घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

दलितों का चेहरा

1970 के दशक में दलितों का चेहरा बने. आपातकाल के दौरान मुलायम ने 19 महीने जेल में बिताए. 1977 में, जब जनता दल पहली गैर-कांग्रेसी सरकार के रूप में सरकार में आई, तब मुलायम राज्य मंत्री बने.

जाति समुदायों का मसीहा

राज्य मंत्री के रूप में, उन्होंने सहकारी संस्थाओं में अनुसूचित जातियों के लिए सीटें आरक्षित कीं. इसने उन्हें पिछड़ी जाति समुदायों का मसीहा बना दिया

देश के रक्षा मंत्री

वह 1996 से 1998 के दौरान देश के रक्षा मंत्री रहे थे. 1989 में मुलायम पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे.

VIEW ALL

Read Next Story