कंपनी बाग मसूरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. दूर-दूर से लोगो यहां पिकनिक मनाने आते हैं.
यहां पर हरियाली और फूलों के साथ-साथ बच्चों के लिए कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी उपलब्ध कराई गई हैं.
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एक हेरिटेज बिल्डिंग है. इसे साल 1832 में बनवाया गया था.
क्राइस्ट चर्च को हिमालय क्षेत्र का सबसे पुराना चर्च माना जाता है. इसे साल 1836 में बनवाया गया था.
यह झील नैनीताल के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. स्कंद पुराण में इसे त्रिऋषि सरोवर भी कहा गया है.
नैना देवी मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था. यह नैनीताल के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.
हनुमान गढ़ी नैनीताल शहर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सरिता ताल नैनीताल शहर से पांच किमी दूर स्थित एक खूबसूरत झील है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.
जागेश्वर धाम अल्मोड़ा से करीब 35 किमी दूर स्थित भगवान शिव का प्रसिद्ध धाम है. यह लगभग 125 मंदिरों का समूह है.
यह धाटी अल्मोड़ा जिले में 4752 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का नजारा देखने लायक है.