गंगाजल से तर्पण

पितृ पक्ष के दौरान आप अपने पूर्वजों को जब श्रद्धांजलि दें , तो उस पानी में थोड़ा सा गंगाजल भी अवश्य मिला लें.

Zee Media Bureau
Sep 23, 2023

गंगाजल से स्नान

पितृ पक्ष के दौरान आप स्‍नान करने वाले पानी में भी थोड़ा सा गंगाजल मिला लें. इससे आपका शरीर शुद्ध होगा.

पितृदोष से मुक्ति

गंगाजल पितृदोष से मुक्ति दिलाता है. यह उसका प्रभाव कम करता है.

मंदिर में गंगाजल

पितृपक्ष के दौरान आपको नियमित घर में रखे मंदिर में सभी भगवानों की प्रतिमा पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.

देवी-देवताओं को प्रिय है गंगाजल

गंगाजल से ही सभी देवी-देवताओं को स्नान भी करना चाहिए. देवी-देवताओं को अत्यंत प्रिय है गंगाजल

गंगाजल कहां रखें

पितृपक्ष के दौरान आपको गंगाजल को एक पात्र में भरकर रखना है. इस बोतल या पात्र कमरे में उत्तर-पूर्व कोण में रख दें.

पिछले जन्म के कर्ज से मुक्ति

पितृपक्ष में देवी-देवाओं को गंगाजल चढ़ाने से आपके ऊपर जो भी कर्ज चढ़ा हुआ है, वह धीरे से उतर जाता है.

पीपलको गंगाजल करें अर्पित

पीपल के वृक्ष पर गंगाजल, पुष्प और अक्षत अर्पित करने चाहिए. पूर्वजों का अगला जन्म जिस भी योनी में होता है, उसमें वे प्रसन्न रहते हैं.

गंगा नदी में डुबकी लगाना

यदि गंगा स्नान का मौका मिले तो घर के मुखिया को गंगा में 3 बार डुबकी जरूर लगानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story