अगर आप फुटवेयर के शौकीन हैं और तरह तरह के जूते खरीदना आप पसंद करते हैं तो इन्हें संभाल कर रखना भी आपको आना चाहिए.
सही तरीके से रखरखाव आपके इन जूते चप्पलों को लंबी आयु देंगे. पुराने जूते भी हर मौके पर आपका साथ देंगे. इसके लिए इनके मेंटेनेंस से लेकर स्टोरेज पर देने की जरूरत है.
जूते को रैक पर रखें. ब्रश से साफ कर देने से धूल और गंदगी हट जाती है जिससे लेदर के जूते मेंटेन्ड रहते हैं. अधिक देर तक धूल मिट्टी रहने से लेदर का कलर खराब हो जाता है.
जूतों की देखभाल के लिए जब आप ब्रश या पॉलिश का प्रयोग करते हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि वे अच्छी कंपनी के हों.
बरसात में आपके जूतों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप जब भी अपने जूतों को पहनकर बाहर जाएं तो उन पर वेदरप्रूफ स्प्रे जरूर करें.
हील कैप आपके हील्स या जूतों की एडियों पर लगा होता है. इसकी मदद से आप आसानी से बैलेंस के साथ चल पाते हैं. अगर इसमें दरार पड़ रही हो तो इन्हें बदलें. इसे आप मोची के पास जाकर भी ठीक करा सकते हैं.
जूते नाजुक होते हैं. उन्हें जहां तक हो सके. सूरज के प्रकाश से बचाएं. लेदर शूज से लेकर कपड़े के केट्स भी अधिक तापमान में रंग खो सकते हैं.