संभाल कर रखें

अगर आप फुटवेयर के शौकीन हैं और तरह तरह के जूते खरीदना आप पसंद करते हैं तो इन्‍हें संभाल कर रखना भी आपको आना चाहिए.

Zee Media Bureau
Nov 26, 2023

सही तरीके से रखरखाव

सही तरीके से रखरखाव आपके इन जूते चप्‍पलों को लंबी आयु देंगे. पुराने जूते भी हर मौके पर आपका साथ देंगे. इसके लिए इनके मेंटेनेंस से लेकर स्‍टोरेज पर देने की जरूरत है.

स्‍टोरेज से पहले साफ जरूर करें

जूते को रैक पर रखें. ब्रश से साफ कर देने से धूल और गंदगी हट जाती है जिससे लेदर के जूते मेंटेन्‍ड रहते हैं. अधिक देर तक धूल मिट्टी रहने से लेदर का कलर खराब हो जाता है.

सफाई के लिए अच्‍छे प्रोडक्‍ट का प्रयोग

जूतों की देखभाल के लिए जब आप ब्रश या पॉलिश का प्रयोग करते हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि वे अच्‍छी कंपनी के हों.

वेदरप्रूफ स्प्रे का करें प्रयोग

बरसात में आपके जूतों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप जब भी अपने जूतों को पहनकर बाहर जाएं तो उन पर वेदरप्रूफ स्प्रे जरूर करें.

हील कैप को बदलते रहें

हील कैप आपके हील्‍स या जूतों की एडियों पर लगा होता है. इसकी मदद से आप आसानी से बैलेंस के साथ चल पाते हैं. अगर इसमें दरार पड़ रही हो तो इन्‍हें बदलें. इसे आप मोची के पास जाकर भी ठीक करा सकते हैं.

अधिक गर्मी और धूप से बचाएं

जूते नाजुक होते हैं. उन्‍हें जहां तक हो सके. सूरज के प्रकाश से बचाएं. लेदर शूज से लेकर कपड़े के केट्स भी अधिक तापमान में रंग खो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story