दोस्तों से कभी न पूछें ये 5 बातें, वरना जय वीरू जैसी दोस्ती भी टूट जाएगी
इस संसार में दोस्ती का रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण और गहरा है. कई बार ऐसा समय आता है जब घर वाले भी मदद नहीं कर पाते हैं तो दोस्ती ही काम आती है. अगर आपके पास भी सच्चा दोस्त है तो आपसे बड़ा भाग्यशाली कोई नहीं.
जो हर सुख-दुख में साथ दे, जो हर वक्त साथ खड़ा रहे वही सच्चा मित्र है. इसलिए कहा गया है कि दोस्ती का रिश्ता सब रिश्तों से ऊपर है. आज दोस्ती का दिन है. आज के दिन जरूर अपने दोस्त से बात करें.
दोस्ती में कई बार छोटी- छोटी बातों को लेकर खटास आ जाती है. यह खटास धीरे- धीरे दोस्ती को खत्म कर देती है. अगर दोस्त आपसे नाराज है तो जरूर उसे समय रहते मना लेना चाहिए.
दोस्ती में हमेशा थोड़ी सतर्कता दिखाते हुए कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. ऐसी गलतियां जो आपकी दोस्ती को खत्म कर दे. जानें इस प्रकार की कुछ गलतियों के बारे में.
किसी भी वजह से अपने सच्चे दोस्त को नजरअंदाज न करें. जब आप किसी नए रिश्ते की वजह से पुराने रिश्ते से एकदम कट जाते हैं तो किसी को भी बुरा लगना स्वाभाविक है. इसलिए नए दोस्त अथवा नए रिश्ते बनाते हुए भी अपने पुराने सच्चे दोस्त को जोड़े रखें.
पैसों को दोस्ती के बीच कभी न लाएं. बात चाहे 10 रुपयों की हो या 1000 की. दोस्ती में पैसे अक्सर दरार का कारण बनते हैं. इसलिए पैसों का हिसाब एकदम क्लियर रखें.
छोटी बात हो या कोई बड़ी जानकारी, खासकर यदि वो आपसे या आपके दोस्त से संबंधित है तो जब तक खुद दोस्त आपको सच न बता दे, किसी और पर विश्वास न करें. यदि कोई आपको चेतावनी भी देता है तो एकदम से विश्वास करके दोस्ती तोड़ने की बजाय पहले बात की पड़ताल करें
कई बार फैमिली या रिश्तेदारों के साथ आपका कोई प्लान बन जाता है. उसी दिन आपने अपने दोस्त के साथ भी घूमने या मूवी जाने का प्लान बनाया है. ऐसे में आप किसी एक जगह ही जा सकते हैं. कोशिश यह करें कि जो प्लान अधिक जरूरी हो वह जारी रखें लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि फैमिली या रिश्तेदारों के लिए आपको दोस्तों वाला प्लान पोस्टपोन या कैंसल करना पड़ता है.
दोस्त के घर से आपको उसके पैरेंट्स का कॉल आता है कि वह आपके साथ पढाई कर रहा है न? कभी भी अपने दोस्त की किसी ऐसी एक्टिविटी को छुपाने में उसका साथ न दें जो उसे और आपको भी मुश्किल में डाल सकती हो.