इस चीज के बने गणेश जी भर देंगे झोली, दुश्मन से छुटकारा पाना है तो लाएं ये वाली प्रतिमा

Sandeep Bhardwaj
Sep 20, 2023

गणेश जी की मिटटी या धातु की मूर्ति नहीं बल्कि अनाज, गुड़, चंदन और नमक से भी प्रतिमा बनाई जा सकती है. इनका फल भी अलग अलग होता है.

गुड़

गुड़ के गणेश जी बनाकर पूजन करने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है और कर्ज उतर जाता है.

नमक

नमक की डली से बनाए हुए गणपति शत्रुओं से बचाते हैं. इनके पूजन से शत्रु नुकसान नहीं पहुंचा पाते.

गोबर गणेश

गाय के गोबर से बने गणेश जी पशुधन बढ़ाते हैं और पालतू पशुओं की बीमारियों से रक्षा करते हैं.

नीम की छाल

नीम से बनाए गणपति की पूजा से विजय मिलती है, अगर कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो इसे आजमाएं.

हल्दी

हल्दी को आटे में मिलाकर बनाए हुए गणेश जी के पूजन से विवाह जल्दी हो जाता है.

माखन

मक्खन के गणेश जी संतान प्राप्ति के लिए सबसे उत्तम हैं.

लाल चन्दन

लाल चन्दन से बनाए हुए गणेश जी जीवन में अनेक सुख समृद्धि और खुशियां लाते हैं.

भोजपत्र

भोजपत्र पर केसर से गणेश जी का चित्र बनाकर पूजने से विद्या मिलती है. विद्यार्थियों के लिए यह बहुत शुभ है.

मिट्टी

मिट्टी के पार्थिव श्री गणेश बनाकर पूजन करने से सभी कामों में सिद्धि होती है.

धातु

धातु के बने गणपति के पूजन से परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

Disclaimer

यह जानकारी सनातन धर्म के तमाम ग्रंथों के आधार पर लिखी गई है. खबर की सत्यता की पुष्टि Zee News नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story