गुड़ के गणेश जी बनाकर पूजन करने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है और कर्ज उतर जाता है.
नमक की डली से बनाए हुए गणपति शत्रुओं से बचाते हैं. इनके पूजन से शत्रु नुकसान नहीं पहुंचा पाते.
गाय के गोबर से बने गणेश जी पशुधन बढ़ाते हैं और पालतू पशुओं की बीमारियों से रक्षा करते हैं.
नीम से बनाए गणपति की पूजा से विजय मिलती है, अगर कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो इसे आजमाएं.
हल्दी को आटे में मिलाकर बनाए हुए गणेश जी के पूजन से विवाह जल्दी हो जाता है.
मक्खन के गणेश जी संतान प्राप्ति के लिए सबसे उत्तम हैं.
लाल चन्दन से बनाए हुए गणेश जी जीवन में अनेक सुख समृद्धि और खुशियां लाते हैं.
भोजपत्र पर केसर से गणेश जी का चित्र बनाकर पूजने से विद्या मिलती है. विद्यार्थियों के लिए यह बहुत शुभ है.
मिट्टी के पार्थिव श्री गणेश बनाकर पूजन करने से सभी कामों में सिद्धि होती है.
धातु के बने गणपति के पूजन से परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
यह जानकारी सनातन धर्म के तमाम ग्रंथों के आधार पर लिखी गई है. खबर की सत्यता की पुष्टि Zee News नहीं करता.