कब और कैसे पैदा होते हैं जुड़वा बच्‍चे?, जानें इसके पीछे का साइंस

Zee News Desk
Sep 20, 2023

जुड़वा बच्‍चे

घर में बच्‍चा पैदा होता है तो खुशी तो होती ही है. वहीं, अगर जुड़वा बच्‍चे पैदा हो जाएं तो खुशी भी दोगुनी हो जाती है. कई बार जुड़वा बच्‍चे हमशक्‍ल होते हैं. यानी उनका चेहरा मिलता-जुलता रहता है.

क्‍या कहता है साइंस

जुडंवा बच्‍चों को देखकर हम सब के मन में सवाल आता है कि आखिर कैसे जुड़वा बच्‍चे होते हैं. इसके पीछे का साइंस क्‍या होता है.

दो स्थितियां

जानकारों के मुताबिक, जुड़वा बच्‍चा पैदा होने के पीछे दो स्थिति होती है.

पहली स्थिति

कभी-कभी ऐसा होता है कि फ‍िजिकल रिलेशन के बाद गर्भाधान की क्रिया के बाद अंडा दो हिस्‍सों में बंट जाता है. इस स्थिति में जुड़वा बच्‍चे विकसित होते हैं. दोनों एक साथ पैदा होते हैं.

रंग-रूप समान होता है

साथ ही इनका रंग और रूप मिलता-जुलता रहता है. लिंग भी समान होता है. यानी या तो दोनों लड़के होंगे या दोनों लड़की.

दूसरी स्थिति

दूसरी स्थिति में पुरुष के सीमन से दो स्‍पर्म महिलाओं के अलग-अलग अंडों में प्रवेश कर जाते हैं. इससे गर्भ में दो बच्‍चों का विकास होता रहता है.

रंग-रूप अलग हो सकता है

इस स्थिति में जरूरी नहीं कि दोनों का रंग और रूप एक जैसा हो. साथ ही यह भी जरूरी नहीं कि दोनों लड़के हों या लड़की.

दूर कर लें भ्रम

जानकारों का कहना है कि ऐसा कोई घरेलू नुस्‍खा या सेक्‍स पोजीशन या तरीका नहीं है, जिससे जुड़वा बच्‍चे होने की कोई गारंटी दे सके.

इन महिलाओं में ज्‍यादा चांसेज

बता दें कि आजकल IVF और IUI का क्रेज बढ़ रहा है. इस दौरान महिलाएं जिन दवाइयों का इस्‍तेमाल करती हैं, उनमें कई बार एक से ज्‍यादा अंडे बनते हैं. ऐसी स्थिति में जुड़वा बच्‍चे हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story