3 साल प्राइवेट नौकरी की, बिना कोचिंग के बन गई IPS, नाम सुन कांप जाते हैं बड़े-बड़े बदमाश

Zee News Desk
Sep 20, 2023

2015 बैच की अफसर

IPS Manzil Saini : आईपीएस मंजिल सैनी की गिनती यूपी की तेज तर्रार महिला अफसरों में होती है. आईपीएस मंजिल सैनी 2015 बैच की अफसर हैं.

किडनी रैकेट का भंडाफोड़

आईपीएस मंजिल सैनी साल 2008 में मुरादाबाद में रहते हुए किडनी रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ कर चर्चा में आ गई थीं.

ये खुलासे किए

मंजिल सैनी अब तक कई हाई प्रोफाइल मामलों का खुलासा करने के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है कि उन्‍हें लेडी सिंघम भी कहा जाता है.

पहली विवाहित IPS अफसर

मंजिल सैनी प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहली विवाहित महिला आईपीएस अफसर हैं.

यूपीएससी क्रैक किया

मंजिल सैनी ने प्रेग्‍नेंसी के दौरान यूपीएससी क्रैक किया था.

पहली पोस्टिंग

आईपीएस मंजिल सैनी की पहली पोस्टिंग इटावा में हुई थी. इटावा मुलायम सिंह का गृह जनपद है.

यह भी रही तैनाती

आईपीएस मंजिल सैनी डीआईजी, एनएचआरसी के पद तैनात रहीं.

गोल्‍ड मेड‍िलिस्‍ट

मंजिल सैनी ने दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में गोल्‍ड मेडल हासिल किया है.

प्राइवेट कंपनी में जॉब

मंजिल सैनी आईपीएस बनने से पहले एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थीं. वह तीन साल तक नौकरी की थी.

VIEW ALL

Read Next Story