Shailjakant Mishra
Aug 26, 2024

गंगा एक्सप्रेस-वे

योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके पूरा होने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

कब पूरा होगा

दिसंबर तक मेरठ में गंगा एक्सप्रेस- का काम पूरा हो जाएगा. 2025 में होने वाले कुंभ मेले से पहले इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

कॉरिडोर का निर्माण

गंगा एक्सप्रेस-वे से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा. इसके लिए 150 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया गया है.

गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण मेरठ से प्रयागराज के बीच किया जा रहा है, जो करीब 594 किलोमीटर लंबा है.

कम होगी दूरी

एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद मेरठ से प्रयागराज तक का सफर महज 8 घंटें में पूरा होगा. अभी इसमें 11 घंटे से ज्यादा समय लगता है.

12 जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ के बाद प्रयागराज में पूरा होगा.

एयर स्ट्रिप का निर्माण

इंडियन एयरक्राफ्ट के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किलोमीटर की एयर स्ट्रिप का निर्माण किया जाएगा.

बनेंगे 8 रोड ओवर ब्रिज

इसके अलावा एक्सप्रेस-वे पर कुल 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे. मेरठ और प्रयागराज में मेन टोल प्लाजा बनेंगे. इसके अलावा 12 और रैम्प टोल प्लाजा होंगे.

तीन एक्सप्रेस-वे जुड़ेंगे

गंगा एक्सप्रेस-वे से तीन एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जुड़ेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story