मुख्य मंदिर नेपाली पगोडा शैली की वास्तुकला में बनाया गया है. यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है. पशुपतिनाथ को काठमांडू में सबसे पुराना हिंदू मंदिर है.
आप लोग यहां सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक आ सकते है. मथुरा से इसकी दूरी 1,048 किमी है. आप कार, बस या ट्रैक्सी से पहुंच सकते है.
नेपाल के जनकपुर का एक शानदार धार्मिक स्थल है. यहां देवी सीता की पूजा होती है. इसे लोग नौ लाखा मंदिर के नाम से भी जानते है.
आप लोग यहां सुबह 5:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक जा सकते है. आप यहां ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, साइकिल और बसें से पहुंच सकते है.
गुह्येश्वरी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर से लगभग 1 किमी पूर्व में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यहां देवी सती के शरीर के कुछ हिस्से यहां गिरे थे.
आप यहां सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है. गोरखपुर से यहां की दूरी 717 किमी है.
ये काठमांडू घाटी के चार नारायण मंदिरों में से एक है. अन्य तीन मंदिर बिशंकु नारायण, इचांगु नारायण और चांगु नारायण हैं.
आप यहां कभी भी आ सकते है ये चौबीसो घंटे खुला रहता है. यहां जाने का कोई शुल्क भी नहीं लगता. आप यहां ट्रैक्सी, बस या अपनी कार से आ सकते है.
ये मंदिर काठमांडू से 22 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. मंदिर के चारों ओर उत्कृष्ट नक्काशी और सजावट अद्भुत है.
ये सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है. यहा का प्रवेश नि:शुल्क है. बस से आप यहां एक घंटे में पहुंच सकते है.